सोनुआ: प्रखंड के अर्जुनपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर नव युवक किसान समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोयकोडा पंचायत के मुखिया सोहन माझी उपस्थित हुए.
इस दौरान आदिवासी पारंपरा के अनुसार ढोल- नगाड़ा बजाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर साइकिल रेस प्रतियोगिता में समीर जोंकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मेंटल दिमाग द्वितीय स्थान पर रहे. जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा विभिन्न खेलों के विजेताओं और उपविजेता को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर संतोष महतो, प्रकाश महतो, रंजीत महतो, कीर्तिधर महतो, नंदकिशोर महतो, घनेश्वर नायक, सरोज महतो, बाल किशोर महतो, सुनील कुमार नायक विनोद महतो नव युवक किसान समिति अर्जुनपुर के सदस्य उपस्थित थे.