सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड में एस्पायर संस्था द्वारा प्रखंड वीर अर्जुन सिंह महाविद्यालय परिसर, झींगामर्चा, मदगंजहिर, भालूरंगी के स्कूलों में राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम मनाया गया.
इस दौरान वीर अर्जुन सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य छक्कन लाल प्रधान प्रखंड समन्वयक, एलईपी समन्वयक द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर स्कूली और महाविद्यालय में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए. प्राचार्य और प्रखंड समन्वयक द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्य के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई. मौके प्रखंड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलईपी समन्वयक स्वीटी क्लरेट किस्पोट्टा, विभिन्न स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं एस्पायर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.