सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एसडीओ से मिले निर्देश के अनुसार बीडीओ सोमनाथ उरांव ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक किया. इस दौरान प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की आगे की कार्रवाई को लेकर जानकारी ली.
बैठक बंद दरवाजे में हुआ, जिसमें मीडिया को भी बाहर रखा गया. बैठक में बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों से प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में उनका मंतव्य जाना. बैठक के बाद बीडीओ सोमनाथ उरांव ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से उनकी मन्तव्य लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपे जाएगी.
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के द्वारा बीडीओ को की ओर से पंसस के मन्तव्यों के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. जिसको लेकर बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक किया.