सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड कार्यालय में जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को हुआ. इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, वार्ड सदस्य, सिविल सोसाइटी ऑग्रेनाइजेशन संस्था के सदस्य एवं जेएलपीएस को प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन
इस दौरान राज्य स्तर की प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर श्रीमती लबलिन कुजूर, बंदगांव के जागरनाथ मुंडा, प्रदान संस्था के निशु निशांत, बप्पा घोष, प्रखंड कार्यालय से आलोक रतन पूर्ति द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया.
विज्ञापन