सोनुआ/ Jayant Pramanik साल के अंतिम रविवार को सोनुआ के ऐतिहासिक पोड़ाहाट क्षेत्र के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल पनसुआं डैम में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने पनसुआं डैम पहुंच कर पिकनिक का आनंद लेते हुए स्पीड मोटरबोट का आनंद उठाया और डैम के बीच जाकर केज सिस्टम से हो रहे मछली पालन भी देखा.
इस दौरान पर्यटकों को पनसुआं डैम के प्राकृतिक सौन्दर्य का मनमोहक दृश्य खूब भाया. वहीं लोगों ने डैम के समीप स्थित मां पाउड़ी मंदिर में पूजा- अर्चना भी की. सोनुआ के अलावा चक्रधरपुर, चाईबासा, जमशेदपुर आदि कई जगहों से पर्यटक पनसुआँ डैम में पिकनिक मनाया.
मौके पर सोनुआ के सिकेन कंप्यूटर एकेडेमी के छात्रों और शिक्षकों ने भी पनसुआं डैम में पिकनिक मनाया. संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया जोसेफ मुर्मू के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक सिकेन महली, सेंटर हेड ज्योतिष महली, सेंटर इंचार्ज जगन्नाथ महली, शिक्षिका रोशनी गुंदुवा, रीता प्रधान आदि मौजूद थे.