सोनुवा प्रखंड के सात स्कूलों में नेस (नैशनल एचीवमेंट सर्वे) परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जिसमें कक्षा पांचवीं, आठवीं व दसवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया.
परीक्षा का आयोजन सोनुवा प्रखंड के सात स्कूल एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सोनुवा, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सोनुवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय राखासाई, मध्य विद्यालय निलायगोठ, प्राथमिक विद्यालय लिम्बूसाई, मध्य विद्यालय शशिकला व प्राथमिक विद्यालय प्रजासाई के नेस की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सोनुवा बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ राजेश गुप्ता व अन्य शिक्षा कर्मियों के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों में पहुंच कर परीक्षा का जायजा लिया. परीक्षा को लेकर जिला से ऑवजरर्वर टीम परीक्षा केन्द्रों में पहुंची थी.