सोनुआ Report By Jayant Pramanik भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन पश्चिम सिंहभूम के बैनर तले दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस खेलकूद कार्यक्रम स्वयंसेवक दामु बोदरा की अध्यक्षता में किया गया.
शनिवार को महुलडीहा स्कूल मैदान में संपन्न हुआ. इस दौरान बालक वर्ग के फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता युवा क्लब तैरा की टीम रही, उपविजेता युवा क्लब चनकटा की टीम रही. 400 मीटर बालक वर्ग के दौड़ में प्रथम स्थान शिव महतो द्वितीय स्थान पुरोषोत्तम बोदरा, बालिका वर्ग में 200 मीटर प्रथम सुनीता कुम्हार द्वितीय सुकुरमानी सुरीन बालक वर्ग लोंग जम्प में प्रथम स्थान शिवा हेम्बोम, द्वितीय स्थान संजय बोदरा, बालिका वर्ग में रस्सी उछलना में प्रथम सुनीता कुम्हार द्वितीय अनिता सुरीन. मुख्य अतिथि के रूप में सोनुआ प्रखंड के योगा अध्यक्ष शिवा हेम्ब्रम को नया साल की शुभकामनाएं देते हुए खेल को शारीरिक व्यायाम कहा एवं इसे अपने जीवन में प्रतिदिन सुबह शाम को शारीरिक विकास के लिए खेलने अति आवश्यक कहा. स्वयंसेवक दामु बोदरा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा यह खेलकूद खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में आयोजित की जा रही है. प्रखंड स्तर से विजेता होने के बाद जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में खेलने मौका मिलेगा जिससे खेल के साथ साथ अपना भविष्य भी संवर सकते है. मदन सुरीन ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलकुद बहुत जरूरी है और नशापन से दूर रहें इससे आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचेगा। मौके पर युवा कुरील बोदरा, अविनाश हसदा, उपस्थित थे.