चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र में माओवादी ने बैनर और पोस्टर लगा कर पुलिस को चेताया है कि वे इस क्षेत्र से एफबीओ हटाओ, तब बूबी ट्रैप हटेगा. साथ ही पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि 5 जून से 3 अगस्त तक गांव- गांव में जुलूस और प्रदर्शन, आमसमा कर स्मृति सभा का सफल आयोजन किया जाएगा. यह निर्देश पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र में सोनुआ- लोजो मुख्य मार्ग के जोड़ा पोखर में नक्सलियों ने बुधवार की रात बड़ी संख्या में बैनर, पोस्टर चिपकाए हैं. जिसमें पुलिस को चुनौती दी गई है कि वह क्षेत्र से एफओबी हटाए तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बूबी ट्रेप हटाए जाएंगे. बता दें कि बूबी ट्रैप एक तरह का आईडी बम होता है, जिसके फटने से अब तक अनेक जवान और नक्सली ग्रामीण मारे गए हैं. बड़ी संख्या जख्मी भी हुए हैं.
वहीं नक्सलियों ने अपने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी है. जिसमें प्रदर्शन, आमसभा और लोगों को जोड़ने की बात कही गई है. इस पोस्टर बाजी से क्षेत्र में दहशत है. वहीं पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दी है. जगह- जगह पर छापेमारी की जा रही है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए बैनर और पोस्टर जप्त कर लिया है. गौरतलब है कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहादत दिवस सप्ताह मनाने की घोषणा की है. यह कार्यक्रम नक्सलियों द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. इस दौरान नक्सली अपनी उपस्थिति और शक्ति का प्रदर्शन करते हैं.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur