चाईबासा: मंगलवार देर शाम मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरूचरण नायक पर माओवादियों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके दो अंगरक्षकों की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं उनके तीनों अंगरक्षकों से एके- 47 छीन ली. घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरूवां में उस वक्त हुई, जबकि श्री नायक गांव में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे. इससे पहले साल 2012 में विधायक रहते आनन्दपुर थाना क्षेत्र में भी उनपर नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था. जानकारी के अनुसार श्री नायक मौके से किसी प्रकार सकुशल निकल भागने में कामयाब हो गए हैं. फिलहाल अभी अभी सोनुवा थाना पहुंचे हैं. जान गंवाने वाले अंगरक्षकों में शंकर नायक व हेम्ब्रोम बताए जाते है. जबकि एक राम कुमार टुडू बच निकले. उधर मामले की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी के निर्देश के बाद जिला से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

