सोनुआ (Jayant Pramanik) किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पर सोनुआ प्रखंड के चिन्हित पीआरआई मेंबर का एक दिवसीय उन्मुखीकारण कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का सचालन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटालाईजिंग संस्था के तत्वाधान में किया जा रहा है.
कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित पदस्थो वा सेवा प्रदाताओं को कार्यक्रम के रूप रेखा व कार्यक्रम के अंतर्गत उनकी भूमिकाओं पर उन्मुखीकारण का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं.
इसी कड़ी में सोनुआ प्रखण्ड के चिन्हित पीआरआई मेंबर का उन्मुखीकारण शनिवार को सामुदायिक समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र सोनुआ के सभागार में आयोजित किया गया. उन्मुखीकारण कार्यक्रम के दौरान सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज के प्रतिनिधि गणेश चंद्र बोदरा ने
पीआरआई मेंबर एवं आरकेएसके एसएचडबल्यूपी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए, तथा इस कार्यक्रम के बेहतर संचालन हेतु पीआरआई मेंबर के महत्त्वपूर्ण भागीदारी और उनकी भूमिकाओं को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि आरकेएसके कार्यक्रम एक महत्वकांक्षी योजना है.
जिसके अंतर्गत 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को पोषण में सुधार, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य में विधि चोट और हिंसा को रोकना, नशीले पदार्थ के दूरूपयोग को रोकने के संबंधित जानकारी देना है, साथ ही उन्हे स्वास्थ्य सेवा से जोड़ा जा सके. साथ ही कम उम्र में विवाह, गर्भधारण एवं स्कूल ड्रॉप आउट के दुष्प्रभाव के बारे में भी चर्चा की गई. वहीं इससे निपटने के लिए संभावित प्रयासों पर चर्चा की गई और ग्राम स्तर उपलब्ध विभिन्न समितियो जैसे ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, विद्यालय प्रबन्धन समिति, ग्राम बाल संरक्षणसमिति आदि को सुदृढ करने पर बल दिया गया, ताकि उनके प्रयासों से कम उम्र में विवाह, गर्भधारण और स्कूल ड्रॉप आउट जैसे समस्याओं को रोका जा सके.
सोनुआ प्रखंड में आयोजित उन्मुखीकारण कार्यक्रम में प्रभारी डॉ पराव माझी, जिला परिषद जगदीश नायक, सुआगी मुर्मू, उप प्रमुख रचना महतो, मुखिया सोहन माझी, नूर हांसदा, जोसेफ मुर्मू, सभी मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur