सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड कार्यालय परिसर में सोनापोस पंचायत का भवन निर्माण किया जा रहा है. पंचायत भवन निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसको लेकर सोनापोस पंचायत के मुखिया नूर हांसदा ने पंचायत भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
इस दौरान भवन निर्माण में उपयोग किए जा रहे ईंट के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की. सोनुआ प्रखंड के सोनापोस पंचायत भवन सीआरपीएफ कैंप परिसर में चले जाने के बाद विगत बीस सालों से सोनापोस पंचायत का कामकाज एक पुराने स्कूल भवन के एक कमरे में चल रहा है. जिस कारण काफी वर्षों से पंचायत भवन निर्माण की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर वित्तीय वर्ष 2023- 24 में डीएमएफटी फंड से करीब 30 लाख रुपए में पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है. मुखिया नूर हांसदा ने कहा कि पंचायत भवन निर्माण में उपयोग हो रहे घटिया किस्म के सामग्री को लेकर वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी.