सोनुआ (Jayant Pramanik) सोनुआ प्रखंड के मनरेगा मज़दूर, खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड नरेगा वॉच और नरेगा संघर्ष मोर्चा की ओर से मनरेगा दिवस के मौके पर गुरुवार को सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ नंदजी राम को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गये ज्ञापन के द्वारा मनरेगा योजना को लेकर विभिन्न माँग रखा गया है, जिसमें मनरेगा के लिए पर्याप्त बजट का आवंटन किया जाय, ताकि सभी मज़दूरों को कम-से-कम 100 दिनों का काम मिले,
ऐप आधारित उपस्थिति प्रणाली (NMMS) को रद्द किया जाए, मनरेगा मज़दूरी दर को सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम मज़दूरी दर (महंगाई दर को जोड़ते हुए) के बराबर (800रु प्रति दिन) किया जाए, किसी भी परिस्थिति में 7 दिनों के अन्दर मज़दूरी भुगतान सुनिश्चित किया जाए. सभी लंबित भुगतान का मुआवज़ा सहित भुगतान किया जाए. मनरेगा से तकनीकी प्रणाली को हटाया जाए एवं पहले के अनुसार विकेंद्रीकृत मैन्युअल व्यवस्था लागू की जाए. सामाजिक अंकेक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए आदि माँगें शामिल हैं.
बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के मौके पर मनरेगा मज़दूरों के साथ- साथ खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच, पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनधि शामिल थे. मौके पर कार्यक्रम में दुलूराम कुंकल, मनोज नायक, प्यारी देवगम, कौशल्या हेंब्रम, रामचंद्र माझी, संदीप प्रधान, सिराज, सुरेंद्र अंगरिया समेत कई लोगों ने अपनी बात रखी.