सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के बालजोडी पंचायत के टुनिया मुंडासाई के ग्रामीण उनके नाम से स्वीकृत किये गये योजनाओं को डिलीट कर दिये जाने से नाराज हैं. रविवार को ग्रामीणों ने इस संबंध में गांव में बैठक किया और बीडीओ और डीडीसी को इस संबंध में पत्र लिखने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018- 19 में उनके नाम से बकरी शेड निर्माण की योजनाएं स्वीकृत हुई थी, लेकिन उसके बाद कोरोना के कारण इन योजनाओं में काम नहीं हुआ था. अब इन योजनाओं को मनरेगा के पोर्टल से डिलीट कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके साथ पक्षपातपूर्ण काम किया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक योजनाओं को डिलीट करने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने इस संबंध में अब बीडीओ और डीडीसी को पत्र लिखने का निर्णय लिया. मौके पर उप मुखिया तनुजा नायक, वार्ड सदस्य शिवानी नापित, पूर्व मुखिया केदारनाथ नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.