सोनुआ: Jayant Pramanik पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया.

जनता दरबार में पेयजल से संबंधित समस्याएं अधिक आए. सोनापोस पंचायत के घुनिया टोली विकास कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपकर विधायक के समक्ष गंभीर पेयजल संकट की समस्या रखा और बस्ती में डीप बोरिंग के माध्यम से संकट से निजात दिलाने की मांग की. इसपर विधायक ने बताया कि अप्रैल- मई महीने में डीप बोरिंग करा दिया जाएगा. इसके अलावा चांदनी चौक से स्टेशन रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की.
वहीं कुछ ग्रामीणों ने गांव के स्कूल में शौचालय और चारदीवारी समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. एक ग्रामीण ने नहर परियोजना में जमीन से संबंधित विवाद को लेकर आवेदन सौंपा. जिसपर विधायक ने अंचल अधिकारी अनुज टेटे को बुलाकर शिकायकर्ता के सामने मामले को रखा और समाधान का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य ग्रामीण भी विभिन्न कार्यों से विधायक जगत माझी से मुलाकात की.
