सोनुआ Report By Jayant Pramanik मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनुआ प्रखंड के तीन स्थानों पर झंडोत्तोलन किया. विधायक ने बेगुना स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं हेम काम्प्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कस्तूरबा एवं बालिका विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा देश के लिए आज का दिन इतिहास में एक गौरवशाली और स्वर्ण अक्षरों में अंकित दिन है. आज यहां पर आज हम सब 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है, जो कि 26 जनवरी साल 1950 में लागू किया गया था.

विधायक ने कहा हम आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते है जिन्होंने अपना बलिदान देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई ताकि हम अपना गणराज्य और अपना लोकतंत्र स्थापित कर सकें. आज के दिन हमारे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके जैसे हजारों सपूतों का योगदान अविस्मरणीय है. इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिका, बच्चे एवं पार्टी कार्यालय में समर्थक सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
