सोनुआ/Jayant Pramanik मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मिलन क्लब लोटापहाड द्वारा 16 व 17 जनवरी को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य , मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, मानकी , गांव के मुण्डा इत्यादि को आमंत्रित किया गया है.
इसको लेकर मिलान क्लब लोटापहाड़ में रविवार को जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह खेलकूद प्रतियोगिता बहुत ही भव्य तरीके से कराया जाएगा. प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी जगह के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा झारखंड प्रदेश में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेटर एवं खेलकूद प्रतियोगिता काफी महत्व रखती है. खासकर पर्व एवं त्योहार के मौके पर इस तरह का आयोजन गांव में होनी चाहिए. जिससे खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ता है. इसके साथ ही यहां के खिलाड़ी अच्छे खेल प्रदर्शन कर अपने लक्ष्य तथा जीवन को संवार सकते हैं. इस मौके पर डेनी दास, अमित नायक, शिवा नायक अजय नायक, कानू रजक, टुरु खण्डाईत, धमेंद्र दास बालोंकी प्रधान , सुंदर दास, बंटी शाह, राज़ कुमार सिंह , उमेश नायक, दिपेश नायक, मनोज कुमार खण्डाईत आदि उपस्थित थे.