सोनुआ Jayant Pramanik बुधवार को जैसे ही राउरकेला- टाटानगर मेमू ट्रेन मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर- आनंदपुर के सदस्य खुशी से झूम उठे और ट्रेन का गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि सुबह 5 बजे से ही मोर्चा के सदस्य राउरकेला- टाटानगर मेमू ट्रेन पैसेंजर के इंतजार में खड़े थे. जैसे ही ट्रेन मनोहरपुर स्टेशन पर पहुंची लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. समिति के अध्यक्ष विश्राम कुजूर ने ट्रेन चालकों को माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
जिला परिषद रंजीत यादव ने कहा कि सुबह ट्रेन के चलने से और शाम को वापस लौटने से अब मनोहरपुर- आनंदपुर वासियों को जिला मुख्यालय आने- जाने में सुविधा प्राप्त होगी. जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने कहा क्षेत्र के ग्रामीण बच्चे अब नियमित कॉलेज आना- जाना कर पाएंगे. महेंद्र जामुदा ने कहा मनोहरपुर विधानसभा के लोगों के सहयोग से यह पैसेंजर ट्रेन हम लोगों को सौगात के रूप में प्राप्त हुआ है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. सुशांत नायक ने कहा आवेदन के साथ 50 हजार हस्ताक्षर युक्त आवेदन हम लोगों ने रेल मंत्री एव रेल के डीआरएम को दिया था. नीतेश कुमार महतो ने लोगों से अपील किया कि बिना टिकट रेल पर सफल न करें टिकट अवश्य खरीदें. इसी क्रम में समिति द्वारा छात्र विवेक टोपनो, मुन्ना जाते, आकाश जाते, गीता जोजो एवं जरूरतमंद लोगों को टिकट भी खरीद कर दिया. मेमू ट्रेन के स्वागत के लिए मानसिंह चम्पिया, समीर अंगरिया, सलीम गुड़िया, परदेसी जतराम ने मादल एवं नागड़ा बजा कर माहौल को हर्षउल्लास से भर दिया. समिति द्वारा यात्री एवं उपस्थित लोगों के बीच चाय एवं मिठाई भी बांटे गए. मौके पर अविनाश बाडिंग, उषा देवी, तारा सोय, तारा देवी, हिमांशु नायक, मकरध्वज महतो, अशोक महतो एवं जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे.