सोनुआ/Jayant Pramanik मनोहरपुर विधानसभा के सोनुआ प्रखण्ड के कोंकुवा नदी में लगभग 5 करोड़ की लागत से बने पुलिया के लिये एप्रोच सड़क को लेकर ग्रामीणों रविवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा नारायण चाकी ने की.
बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा, जिप सदस्य सुआगी मुर्मू, पूर्व मुखिया अमर सिंह चाकी, जदयू नेता सकारी चाकी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए विश्राम मुंडा ने कहा कि कोंकुवा नदी में पुलिया बनाया गया है जो बहुत ही आवश्यक था और यहां अप्रोच सड़क बनाया जा रहा है. जिसमें बहुत सारे लोगों की जमीन भी गई है. उन्होंने कहा जमीन के बदले जमीन जिन लोगों को चाहिए उन लोगों को दिया जाए. और जो जमीन के बदले पैसे की मांग करते है उन्हें पैसा दी जाए. जिससे शांतिपूर्ण ढंग से पुलिया का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास हो कि हम सभी का प्रयास है. उन्होंने कहा क्षेत्र का विकास सड़क, पुल पुलिया, नाली से होता है. हम सभी को अपने क्षेत्र के विकास के लिए बढ़- चढ़कर आगे आने की जरूरत है. गांव- गांव में अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे वह एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके. ग्रामीणों ने कहा राजेंद्र चाकी अपनी जमीन के बदले जमीन चाहता है. वही साधुचरण चाकी भी जमीन के बदले जमी, जगदार चाकी पैसा, सामिया चाकी जमीन के बदले पैसा, अरुण चाकी जमीन के बदले पैसे की मांग की. बैठक में मुख्य रूप से दानवीर मुंडा, मांगता सुरीन, झारखंड आंदोलनकारी सरकारी चाकी, वार्ड सदस्य प्यार सिंह चाकी, यदुनाथ चाकी, राजेंद्र चाकी, प्रधान चाकी, मानसिंह चाकी, मोहनलाल चाकी,जायधार चाकी, साधु चरण चाकी, मांगू चाकी,बामनिया चाकी समेत महिला समिति के भी काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.