सोनुआ/ Jayant Pramanik वन भूमि पट्टा की मांग को लेकर 20 अप्रैल को झारखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा गोईलकेरा में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर झारखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा गोईलकेरा और गुदड़ी प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में बैठक कर रणनीति बनाया जा रहा है.
मंगलवार और बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी मंच के जिला संयोजक बिरसा मुंडा के नेतृत्व में गुदड़ी और लोढाई क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में बैठक हुई. बैठक में जनआक्रोश रैली को लेकर रणनीति गई. बैठक में वनग्रामों में रहने वाले काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी मंच के जिला संयोजक बिरसा मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार के गलत नीतियों के कारण वनग्रामों में रहने वाले काफी संख्या में ग्रामीणों को अब तक वन भूमि पट्टा नहीं मिला है. जिसको लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनायी जा रही है.वनग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों की मांग को लेकर अब चरणबद्घ तरीके से आंदोलन किया जाएगा.
बिरसा मुंडा ने ग्रामीणों को जनआक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए रैली में शामिल होने की अपील किया. उन्होंने कहा कि जब तक वनग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को उनका हक नहीं मिलता, तब तक आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में कई गांवों में ग्रामीण मुंडा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur