सोनुआ Jayant Pramanik प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय आसनतलिया में 40 दिनों का लर्निंग कैंप पूरा होने के उपलक्ष्य पर विद्यालय स्तर पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के सभी बच्चों ने भाग लिया.
गणित प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गणित से जोड़ना है, प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को गणित सीखने का जुनून जागृत करना है, ताकि अधिकांश बच्चे गणितीय कार्यों में हिस्सा लें. प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान संजीत मोदी, द्वितीय स्थान संजू बोदरा एवं तृतीय स्थान धनेश्वर महतो ने प्राप्त किया. इस आयोजन से सभी बच्चों में गणितीय कार्यों को लेकर जुनून जागृत हुआ.
इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमिला कुजूर, अमृत लाल तैसुम, प्रथम संस्था के टीम लीडर श्रीकांत यादव, सबिता महतो, अंजली प्रधान एवं बाल संसद के सभी बच्चे उपस्थित थे.