सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ बाजार डेली मार्केट के कई शेड वर्षों से काफी जर्जर हाल में हैं. शेड जर्जर होने के कारण इनके गिरने की आशंका बनी रहती है. इससे बाजार में सब्जी और अन्य सामान बेचने आने वाले लोग डर से इन शेडों के नीचे अपनी दुकान नहीं लगाते हैं और खुले आसमान के नीचे या प्लास्टिक तान कर अपनी दुकानें लगाते हैं.
शेड जर्जर होने से बरसात के दिनों में दुकानदारों को काफी समस्या होती है. इसको लेकर झामुमो नेता सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने इन जर्जर शेडों को तोड़कर यहां नया शेड निर्माण करने की मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से यहां बाजार में अपनी सब्जी और अन्य सामान बेचने के लिये प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते हैं. शेड जर्जर होने से किसी अनहोनी के डर से इसके नीचे अपनी दुकानें नहीं लगाते हैं. इसलिये इस समस्या को देखते हुए यहां जर्जर शेड को तोड़कर नया शेड का निर्माण होना चाहिये. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में राज्य सरकार, जिला के उपायुक्त और बाजार समिति को पत्र लिखेंगे.