सोनुआ/ Jayant Pramanik विधायक जगत माझी शनिवार को पोड़ाहाट गांव पहुंचे. जहां वे सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राउत व झामुमो कार्यकर्ता अजीत राउत की माता भवानी राउत के श्राद्धकर्म में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की.


विज्ञापन
मालूम हो कि विगत दिनों भवानी राउत का निधन हो गया था. इस दौरान विधायक ने स्वजनों से मुलाकात की एवं भवानी राउत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मौके पर रामगोपाल जेना, अशोक राउत, हेमचंद महतो, कुलदीप महतो, चक्रधारी साहू, सूरज मोहंती, राज कुमार राउत, संजीत राउत, मनोज राउत, रमेश बोदरा, रामप्रेस महतो, ओंकार महतो, सुभाष महतो आदि मौजूद रहे.

विज्ञापन