गोइलकेरा/ Jayant Pramanik : झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा गोलकेरा प्रखंड के बिला पंचायत के बिला गांव में झारखंड आंदोलनकारी शहिद दिऊ कोडा को श्रद्धांजलि देने गांव पहुंचे. इस मौके पर उनके परिजनों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित भी किया. इस दौरान महेंद्र ने कहा कि आज भी झारखंड आंदोलन में हुए शहीदों का झारखंड नहीं बना है, यहां तक की शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मान नहीं मिल रहा है उनको सरकार की ओर से जो सुविधा प्राप्त होनी चाहिए वह भी आज तक पूर्ण नहीं हुआ है केंद्र सरकार और राज्य सरकार झारखंड के खनिजों पर ही उनकी नजर है.
उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन यहां के आदिवासियों का है लेकिन उन पर भी उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है ऐसे में आने वाले वक्त में ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना है जो हम लोगों की बातों को समझ सके और कार्य कर सके. मौके पर झारखंड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रेयांश समाड ने एकजुट होकर जल जंगल जमीन को बचाना है इसके लिए लोगों को जागरूक किया और कहां हम सभी प्रकृति को मानते आ रहे हैं इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है इन सब की रक्षा अगर हम नहीं कर पाए तो हमारा विनाश हो जाएगा.
मंच का संचालन सुखराम कोड़ा ने किया मौके का मुख्य रूप से सोमनाथ पुरती, मगंल, काडेराम लागुरी, चन्द मोहन लागुरी, मुरलीधर तुबुड़ी, रमेश लागुरी,रामराये लागुरी,लक्ष्मण पुरती, मनसिंह पुरती,रामराल लगुरी, लाडु माई, गोमानी पिगुवा, श्रीमती लागुरी, नागुरी पुरती एवं सैकड़ो की मात्रा में ग्रामीण उपस्थित थे.