सोनुआ Jayant Pramanik सोनुआ के मदांग जाहिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार और रविवार को आयोजित हुआ. खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न आकर्षक और मनोरंजक खेल आयोजित किये गये. खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रविवार को तालाब में आयोजित तैराकी रेस रहा, जिसका हजारों लोगों ने आनंद उठाया.


तैराकी रेस में प्रधान पुर्ती प्रथम और बादल बोयपाई द्वितीय, साईकिल रेस में डांसर अंगरिया प्रथम और बबलू गुन्दुवा द्वितीय, गणित रेस में कनारा माझी और अर्जुन, महिलाओं के लिये बम ब्लास्ट में सुमी पुर्ती प्रथम और मानी प्रधान द्वितीय, जवानों के लिये 1500 मीटर दौड़ में करन बाँकिरा प्रथम और अमित सुरीन द्वितीय, महिलाओं के लिये बैलून फोड़ में मनीषा तियु प्रथम और अंजली बरजो द्वितीय आयी. समापन समारोह में अतिथियों के हाथों विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.
खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में कमिटी के दिनेश प्रधान, शिव कुमार प्रधान, अमरेश प्रधान, रूपेश प्रधान, संजीव प्रधान, ब्रजेश, चंद्रशेखर, बिकास, विजय, अनुज, अंकित, दीपू समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा.
Video
