सोनुआ: एकलव्य आवासीय विद्यालय के स्थापना से क्षेत्र के जनजातीय बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा, यह बातें सोनुवा के लोटा में आयोजित एकलव्य आवासीय विद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्य की महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने कही. सोमवार को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश से वर्चुुअल माध्यम से सोनुवा के लोटा के अलावा जिले के मनोहरपुर प्रखंड के मेदासाईं, गोइलकेरा प्रखंड के डुमरिया, तांतनगर प्रखंड के सिलपुंजी, मंझारी प्रखंड के रोलाडीह, टोंटो प्रखंड के शिलपुंजी व नोआमुंडी प्रखंड के महुदी में एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास किया. सोनुवा के लोटा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोबा माझी ने कहा, कि यह विद्यालय बन जाने से क्षेत्र के जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगा. कहा कि अधिकार व विकास के लिए शिक्षा जरुरी है. जिसको लेकर ग्रामीणों को अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के पढ़ाने की अपील की. मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार भी युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए विदेशों में पढ़ने के लिए मदद कर रही हैं. इस दौरान मंत्री जोबा माझी ने शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर मंत्री ने बच्चों के बीच किताबों का भी वितरण किया. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख़्ता व्यवस्था किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी दिलीप खलको के नेतृत्व में सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल समेत काफी संख्या जवान कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहे. मौके पर चक्रधरपुर एसडीओ अभिजित सिन्हा, डीएसओ सह आईटीडीए निदेशक अमित प्रकाश, सीओ सागरी बराल, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, मानकी फुलचांद हेम्ब्रम, मुखिया राय पुर्ति के अलावा एनपीसीसी के क्षेत्रिय प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर अरुनर्जय, वरीय प्रबंधक कौशल सिंह समेत काफी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
14 एकड़ जमीन में बनेगा एकलव्य विद्यालय
सोनुवा के लोटा में करीब 14 एकड़ जमीन पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. विद्यालय का निर्माण कार्य एनपीसीसी एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है. विद्यालय का निर्माण कार्य 18 माह के भीतर किया जाना हैं. विद्यालय में 120 छात्र व 120 छात्राओं के साथ कुल 240 जनजातीय बच्चे हॉस्टेल में रह कर शिक्षा ग्रहण करेंगे. जिसको लेकर विद्यालय भवन के साथ छात्रों के लिए हॉस्टेल व एक छात्राओं के लिए हॉस्टल भवन का निर्माण किया जाएगा.