सोनुआ/Jayant Pramanik एसएस+ 2 हाई स्कूल सोनुआ में साक्षरता क्लब के सम्बंध में स्कूली बच्चों के साथ चर्चा किया. मास्टर ट्रेनर अर्थभंजन प्रधान ने बताया कि फ्यूचर वोटर आईडी कार्ड जिनका 17 साल से ऊपर हो वे अपना वोटर कार्ड पहचान पत्र न्यू आपलाई कर सकते हैं.
विज्ञापन
इसके अलावा ईवीएम मशीन में किस तरह से वोट दिया जाता है, इसकी भी जनकारी दी. बताया गया कि समाज और देश के निर्माण में अतुल्य योगदान देने के लिए वोटर बनना अति आवश्यक है. मौके पर प्रखंड कल्याण विभाग के सत्यनारायण मुंडा, प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा एवं सभी स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
विज्ञापन