सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ- गोईलकेरा मुख्य सड़क पर झाड़गांव- चांदीपोस में निर्माणाधीन पुल का आज सोनुआ प्रखण्ड प्रमुख नन्दनी सोय ने निरीक्षण किया. मौके पर प्रमुख ने देखा कि यहां पुल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन पुल को सड़क से जोड़ने के लिये मकान और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित होने से यहां आगे का काम पिछले पांच वर्षों से लटका हुआ है.
यहां पुल जर्जर है और बरसात के दिनों में पुल के ऊपर पानी बहने से सड़क पर आवागमन भी ठप हो जाता है. मौके पर ग्रामीणों ने प्रमुख को बताया कि चांदीपोस के ग्रामीण रैयतों के मकान और जमीन का मापी सह मूल्यांकन सही रूप से नहीं होने से यह काम लटका हुआ है. ग्रामीणों ने इस बारे में प्रखण्ड प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि उनके मकान और जमीन का मापी सह मूल्यांकन सही रूप से किया जाय. प्रखण्ड प्रमुख ने मौके पर ग्रामीणों से कहा कि वे जल्द ही इस विषय पर उपायुक्त और भू- अर्जन पदाधिकारी से मिलकर चर्चा करेंगे.