सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के वन विश्रामागार में शुक्रवार को आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से समाज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर महतो, सिद्धार्थ महतो, संतोष महतो, दिनेश महतो, ब्रजेश पटेल और अन्य लोगों की उपस्थिति में विगत दिनों घाघरा स्टेशन में रेल टेका आंदोलन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान आंदोलन को लेकर गिरफ्तार हुए समाज के लोगों को जेल से रिहाई के लिए एडवोकेट अनिल महतो और एडवोकेट रतनलाल महतो से कानूनी सलाह लेने पर विचार-विमर्श किया गया.
उक्त बैठक में घाघरा रेल टेका कार्यक्रम में हुई पुलिस एवं जीआरपी केस की समीक्षा, जेल गए पीड़ित परिवारों की स्थिति-परिस्थति पर चर्चा, कराईकेला आंदोलनकारियों के केस की प्रगति पर चर्चा, मनोहरपुर थाना में जब्त वाहनों एवं मोबाईलों को कैसे निकालना है इस पर विचार विमर्श करना, घाघरा रेल टेका का आंदोलनकारियों को जेल से जल्दी कैसे बाहर निकाला जाने व समाज के अन्य दशा- दिशा विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी. मौके पर समाज के काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.