सोनुआ (Jayant Pramanik) शिक्षा विभाग के राज्य अनुश्रवण दल ने बुधवार को सोनुआ के कस्तूरबा गाँधी आवासीय स्कूल का निरीक्षण किया. अनुश्रवण दल में शामिल झारखण्ड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर गौरव राज और सलाहकार हर्ष वर्मा ने मौके पर सोनुआ कस्तूरबा स्कूल में यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
साथ ही मौके पर यहाँ की छात्राओं से बात करते हुए पढ़ाई और अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ राजेश गुप्ता और स्कूल की वार्डन सुशीला प्रधान के साथ स्कूल के पढ़ाई और अन्य व्यवस्थाओं पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई में जो कमी रह गयी है, उसे पूरा करने के लिये शिक्षा विभाग और शिक्षा परियोजना के आपसी समन्वय से काम किया जा रहा है. सोनुआ कस्तूरबा स्कूल में भवन की कमी के बारे में पूछे जाने पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल में छात्राओं के आधार पर अगर भवन की कमी हो रही है, तो विद्यालय प्रबंधन समिति को स्कूल में अतिरिक्त भवन का निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पारित कर विभाग को दिया जाना चाहिये. जिससे कि स्कूल में अतिरिक्त भवन का निर्माण हो सके. स्टेट टीम को सोनुआ प्रखण्ड में प्राथमिक विद्यालय सिमबांदा और बालिका मध्य विद्यालय सोनुआ, प्राथमिक विद्यालय उड़नचौका स्कूल का भी निरीक्षण करना था, लेकिन समय की कमी के कारण इन स्कूलों का निरीक्षण नहीं हो पाया.