सोनुआ/Jayant Pramanik कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन और स्कूल प्रबंधन के बारे में दो छात्राओं से शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को सोनुआ की प्रखण्ड प्रमुख नंदनी सोय, जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, सोनापोस पंचायत की मुखिया नूर हॉंसदा और देवांबीर पंचायत की मुखिया ज्योति सोय ने स्कूल का निरीक्षण किया. मौके पर प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और दोनों मुखिया ने स्कूल की वार्डेन श्रावणी महतो और शिक्षिका सुशीला प्रधान के साथ दोनों छात्राओं से मिली शिकायतों के बारे में चर्चा किया. जिसमें 10वीं कक्षा की छात्रा पिंकी महतो के बारे में वार्डेन ने बताया कि वह घर जाने के लिये बार- बार पेट दर्द का बहाना करती है, इसलिये उसे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट माँगा गया था.
इसके साथ ही छात्रा नैना नायक के बारे में वार्डेन ने बताया कि उसका भी स्कूल में बार- बार तबियत खराब होता है.इसलिये उसके अभिभावक को जाँच कराने के लिये बोला गया था. दोनों छात्राओं के बारे में पूरा मामला जानने के बाद प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और दोनों मुखिया ने स्कूल की वार्डेन को सलाह दिया कि दोनों छात्राओं के अभिभावकों के साथ बात कर मामले का समाधान करें, जिससे कि छात्राओं के पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़े. साथ ही स्कूल के किसी भी छात्रा का तबियत खराब हो या कोई बीमारी हो तो उसके ईलाज के लिये स्कूल प्रबन्धन द्वारा भी प्रयास किया जाय. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने स्कूल में शिक्षिकाओं की कमी और बच्चों के रहने के लिये कमरों की कमी के बारे में भी जानकारी लिया. स्कूल के छात्रावास में जाकर छात्राओं के रहने की व्यवस्था और भोजन आदि के बारे में बच्चों से बात करते हुए जानकारी लिया.