सोनुआ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. सोनुआ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी 16 छात्राएं वायरल फीवर से पीड़ित हो गयी है. सोमवार और मंगलवार को स्कूल की छात्राओं को सोनुआ अस्पताल लाकर डॉक्टर से जांच कराया गया.


विज्ञापन
इधर मंगलवार की शाम को भी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पराव माझी ने स्कूल जाकर वायरल फीवर से पीड़ित छात्राओं की जांच की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक स्कूल में बुधवार को डॉक्टर आकर छात्राओं की जांच करेंगे.

विज्ञापन