चाईबासा: जिले के सोनुआ प्रखंड के असंतालिया पंचायत में मंगलवार को आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी समिति द्वारा वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सह बालेसिंगी सकारिता सोसाइटी पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष रानी बंदिया एवं विशिष्ट अतिथि गोबिंदपुर के बैक प्रबंधक अमित कुमार शामिल हुई.
इस दौरान सभी अतिथियों का मांदर बाजाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कर उद्घाटन किया गया. जेएसएलपीएस के मध्यम से यह संगठन महिलाओं को समूह से जोड़ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. कमजोर व असुरक्षित परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उन्हें लाभ दिला रही है. हर महिला को सरकारी योजना का लाभ मिले, बैंक से लोन दिलाकर रोजगार व घरेलू उद्योग से जोड़ा जा रहा है. महिलाएं बकरी, मुर्गी, बत्तक पालन, पेपरप्लेट, मुढ़ी व अन्य दुकान का संचालन कर अपनी स्थिति को सुधार सकती है. जेएसएलपीएस तमाम महिलाओं को स्वावलम्बी, सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के कार्य में लगी है. मौके पर बालेसिंगी सकारिता सोसाइटी के सचिव देवंती लोहार , जिला परिषद सदस्य भाग 1 सुहागी मुर्मू, कृषि मित्र रीता सुरेन, आसानतलिया क्लस्टर के अध्यक्ष सचिव कलेक्टर के सीसी बसंती कोड़ा, सीएफ का अध्यक्ष संगीता जामुदा और सभी समिति के अध्यक्ष सचिव को सदस्य, एवं हजारों के संख्या में महिला समूह की दीदी उपस्थित थे.