सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के बालजोड़ी में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया.बालजोड़ी आजीविका महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष अनिता मेलगांडी के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएलएफ का प्रगति पत्र प्रस्तुत किया गया और आगामी वर्ष 2023- 24 के कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया.


सीएलएफ के सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का ऑडिट रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया है. पूर्व विधायक और अन्य अतिथियों के हाथों समूह की दीदियों को बेहतर कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया. मौके पर भाग (1) जिला परिषद् सुवागी मुर्मू , भाग (2) जिला परिषद् जगदीश नायक संजय गुप्ता, आलोक रंजन, सालुका गहराई, जुवा हंसदा, सुनीता टोपनो, सुखदेव, किशोर, बसंती सुष्मिता, चंद्रशेखर महतो अन्य सदस्य उपस्थित थे .
