सोनुआ/ Jayant Pramanik : मनोहरपुर विधानसभा के सोनुआ प्रखण्ड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में आकर मंडल अध्यक्ष केदार नाथ नायक एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक महापात्र के समक्ष ग्राम नीलाईगोट और कूदाबुरु के कुछ जेएमएम कार्यकर्ता शुक्रवार को जेएमएम छोड़कर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
विज्ञापन
इन कार्यकर्ता में विकास माझी, बासु मरांडी, सुनील माझी, कल सिंह,गुरुचरण माझी, कोंदे सिंधु, बिक्की, साधु गुंदुवा , ने थामा भाजपा के दामन,मौके पर पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष बसंत प्रधान, गोपाल कर, निशांत महतो,जेबियर सुंडी, विनय मेहता, राजेंद्र गोप, अरुण कपूर, और अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विज्ञापन