सोनुआ/Jayant Pramanik : झारखंड पार्टी ने गुरुवार को मनोहरपुर विधानसभा के आनंदपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान पार्टी ने पाया कि प्रखंड के बिंजू पंचायत के लोरपोन्डा गाँव के दो जलमीनार का कार्य विगत एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है. ओड़िया बस्ती में स्कूल जाने वाली सड़क जो की एक किलोमीटर के आसपास है वह कच्ची है. बरसात में बच्चें स्कूल भी नहीं जा पाते. इस कारण इस गांव में सिचाई की सुविधा भी नहीं हैं. जनप्रतिनिधि क्षेत्र में भ्रमण नहीं करते हैं. जिससे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. जिससे नौजवान मजबूरन पलायन पर जाते है.
इसको लेकर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने क्षेत्र में सरकार द्वारा डीएमएफटी फंड से सड़क और स्कूल में अनुबंध के आधार पर क्षेत्रीय युवक–युवतियों को शिक्षक के रूप मे नियुक्ति की मांग की है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनु कुजूर ने कहा कि आने वाला चुनाव युवकों का है और युवा पीढ़ी ही विधानसभा का दिशा तय करेगा. झारखंड पार्टी को हम लोग मिलकर सहयोग करेंगे. मौके पर पंचायत अध्यक्ष प्रेम कंडुलना, चम्पा जोजो, सुनील जोजो,मुन्ना जोजो, सोमा जोजो, झींगी जोजो सूकवारो जोजो,फागुनी जोजो, बिरसा जोजो, पौलुस जोजो, एतवा जोजो,सोमा जोजो, अमन जोजो, फीकू जोजो, सिलींगी जोजो अदि ग्रामीण मौजूद थे.