सोनुआ/Jayant Pramanik : झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने मनोहरपुर विधानसभा का रायडीह पंचायत के महुलडीहा गांव और रुधीकोचा पंचायत के जोरोबड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान पार्टी ने गांव को समस्यों को जाना. यह दोनो गांव कोयल नदी के किनारे बसे है. गांव के लोगों ने पार्टी को बताया कि गांव। के पास से कोयल नदी गुजरती है पर सिंचाई की सुविधा नही है. अगर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो सभी ग्रामीण गांव में ही खेती करेंगे. गांव के नौजवान पलायन नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही गांव बरसात के समय टापू के समान हो जाता हैं यहां पर आने-जाने का कच्चा रास्ता से गुजरना पड़ता हैं.
आंगनबाड़ी केंद्र मे जल मीनार भी नहीं है. स्कूल में बच्चे सिर्फ भोजन करने जाते हैं शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जनप्रतिनिधियों को इसके लिए गांव वालों ने बहुत बार आवेदन दिया पर कार्य नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन ही मिला. झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा के क्षेत्र भ्रमण के समय ग्रामीणों ने यह सारी समस्या से अवगत कराया और कहां आने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव मे जनप्रतिनिधियों को गांव नहीं घुसने देंगे. मौके पर प्रेमानंद चेरवा, निस्तार हेम्ब्रोम,सुसनी चेरवा,कालेब तोपनो,मनुऐल चेरवा,जयपाल चेरवा,पोथी हसंदा, सुशील हेंब्रोम अधिगम मौजूद थे.