सोनुआ /Jayant Pramanik : चाईबासा के खुटकट्टी मैदान में रविवार को झारखंड पार्टी के नगाड़ा पिटावन महारैली का आयोजन किया गया. जिसमे झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का मौजूद रहे. एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड को बिहार से अलग हुए 23 वर्ष गुजर गया लेकिन हमारा भाग्य नहीं बदला. सत्ता में रही सभी पार्टी के नेता सिर्फ अपनी शक्ति सत्ता और संपत्ति अर्जित करने में लगे रहे. आज के समय में शिक्षा आवश्यक है लेकिन शिक्षकों की घोर कमी है. 1 से 8 वर्ग तक के मिडिल स्कूल एक1- 2 टीचर का भरोसे चल रही है, जिस कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती, इस तरह हमारे बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोई सांसद और विधायक सरकार से पूछने की जरूरत नहीं करता. पंचायतो एवं प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन डॉक्टर, नर्स कंपाउंडर नहीं. बड़े-बड़े अधिकारी निठले बैठने पर मजबूर किए गए हैं. जमीन और जंगल की लूट मची है. जन – मुद्दों को सत्ता पक्ष और विपक्ष नहीं उठाते. ऐसी परिस्थिति में झारखंड पार्टी सिर्फ सत्ता परिवर्तन की राजनीति नहीं व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति के साथ अनसुलझे झारखंड की मूलभूत समस्याओं के समाधान की राजनीतिक करेगी.
मौके पर झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक भगत ने कहा उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो पार्टी गैर कानूनी तरीके से लूटी गई जमीन को वापस करवाएगी, साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, स्वस्थ्य सेवा हेतु डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर की नियुक्ति करेगी. वहीं बेरोजगार को रोजगार भी देगी. अशोक भगत ने कहा कि जल और जंगल पर पुण: अधिकार दिलाया जाएगा और समुदायिक सार्वजनिक सम्पदा पर जनता के हिस्सेदारी और पेसा कानून का प्रभावी अनुपालन के साथ साथ ऑस्ट्रलायड मुंडा भाषा को झारखंड की राजभाषा बनाया जाएगा.
केंद्रीय युवा झारखंड पार्टी के अध्यक्ष विभव संदेश एक्का ने कहा आने वाला समय युवाओं का है और युवाओं को भी राजनीति में आने की जरूरत है. इसमें पुरा कोल्हान से हार पंचायत से झारखंड पार्टी के कार्यकर्त्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे.इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष मो रिजवान अहमद, किरण आईद, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, पूर्व सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा, एमानुएल हक,कोलम्बस हसंदा, रेयास समाड,मनोज मोहली,विनोद बिहारी कुजूर.जसीम अंसारी,शालिग्राम उरांव, सरस्वती दुबे एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.