सोनुआ/ Jayant Pramanik चाईबासा सरजोमगुटू स्थित पूर्ति निवास में झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष कोलंबस हसंदा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें आगामी 21 जनवरी को खुटकट्टी मैदान चाईबासा में महा रैली के आयोजन पर चर्चा की गई.
कार्यकत्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में कोल्हान की जनता अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी. इस महा रैली में केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का, महासचिव अशोक कुमार भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अजित कुमार, कोषाध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष चित्रसेन सिंकू, विषेश आमंत्रित सदस्य दुर्गा प्रसाद जामुदा ने सभा में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की है. केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने बताया कि जनसंपर्क जोरों पर चल रहा है. गांव- गांव में छोटी- छोटी बैठक और छोटे छोटे बाजारों में पंपलेट बाटा जा रहा है. सभा के सफल संचालन एवं व्यस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप पूर्व संसाद चित्रसेन सिंकू, सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महाली, सरायकेला- खरसावां युवा जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर, पश्चिमी सिंहभूम युवा जिला अध्यक्ष रेयांस समाड, जिला महासचिव मंगल सरदार, नितिन जामुदा, संतोष कश्यप, किशोर लोहार, बालकिशन दोराईबुरु, बिराम मुर्मू, प्राण सुंडी, सिंगराय हांसदा, मोहम्मद जसीम, गुलिया सुरिन, बन्धु घनवार, अनु कुजूर आदि उपस्थित थे.