सोनुआ/Jayant Pramanik चाईबासा स्थित जिला कार्यालय सरजोमगुट में झारखंड पार्टी जिला अध्यक्ष कोलंबस हसदा के नेतृत्व में एक अहम बैठक हुई. जिसमें पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू ने कहा कि आगामी 21 जनवरी 2024 को चाईबासा में झारखंड पार्टी द्वारा महा रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का एवं पार्टी के केंद्रीय महा सचिव सह पूर्व राज्य मंत्री अशोक भगत एवं केंद्रीय कमिटी के सदस्य उपस्थित होंगे.

पूर्व सांसद सह विशेष आमंत्रित सदस्य दुर्गा प्रसाद जमुदा ने कहा आगामी 1 जनवरी को जगन्नाथपुर में एवं 2 जनवरी को सेरेंग्सिया में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जमुदा ने कहा झारखंड पार्टी 3 जनवरी को पंचायत स्तर पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है. बैठकी का संचालन जिला महा सचिव मंगल सरदार ने किया. मौके पर
नितिन जामुदा, जयराम बारी, रतन गोप, बाल किशन दोरायबुरू भरत गोप, फ्रांस सुंडी, सिंगरय हांसदा, संदीप गोप व अन्य उपस्थित थे.
