सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सोनुआ एवं महुलडीहा शाखा में स्थापना दिवस मनाया गया. सोनुआ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में मुख्य अतिथि के सोनापोस पंचायत के मुख्य नूर हंसदा और विशिष्ट अतिथि बंदू पंचायत के मुखिया बिलाशी लोमगा उपस्थित हुए. महुलडीहा शाखा में ब्रांच मैनेजर के द्वारा केक काट कर स्थापना दिवस का उद्घाटन किया गया.

विज्ञापन
मोके पर सोनुआ शाखा प्रबंधक बनमाली साहू ने ग्रामीण बैंक ग्रामीण को कौन सी सुविधा उपलब्ध है जैसे केकेसी, एपीवाई, आईटीबीवाई, एसआरवाई , पीएमईसीआईपी इत्यादि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिय. सभी अतिथियों को वृक्ष देकर सम्मानित किया. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण उपस्थित हुए थे.

विज्ञापन