सोनूआ/ Jayant pramanik 60/40 नियोजन नीति को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने बाजार व दुकानें कराई बंद, झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आहूत झारखण्ड बंद का शनिवार को सोनुआ में व्यापक असर रहा. सुबह के समय बाजार क्षेत्र की कुछ दुकानें खुली थी, लेकिन स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के अपील पर बाद बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. बाजार क्षेत्र के बैंक भी नहीं खुले. यात्री वाहनों का परिचालन भी काफी कम रहा.

विज्ञापन

विज्ञापन