सोनुआ/Jayant Pramanik सोनुआ के झाड़गांव स्थित शुन्यझरी आश्रम में पिछले 17 वर्षों से प्रभु जगन्नाथ की पूजा हो रही है. इस वर्ष झाड़गांव, चाँदीपोस, टुनिया और आसपास के गांवों के ग्रामीणों की पहल पर यहां से रथयात्रा भी शुरू होगी.


झाड़गांव स्थित आश्रम से रथयात्रा निकलकर मुख्य सड़क होते हुए दो किलोमीटर दूर टुनिया गांव मौसीबाड़ी पहुँचेगी. इसके लिये आश्रम परिसर में रथ का निर्माण पिछले कई दिनों से किया जा रहा था, जो अब पूर्ण हो गया है. 17 वर्ष पहले झाड़गांव के दिवाकर षाड़ंगी, पुरेन्द्र नायक और सुरेन्द्र नायक द्वारा आश्रम की स्थापना कर यहां प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना शुरू की गई थी. यहां आश्रम के लिये गांव के मित्रभानु नायक द्वारा जमीन दिया गया है.
झाड़गांव में रथयात्रा का शुभारंभ करने की पहल में टुनिया गाँव निवासी पूर्व विधायक गुरूचरण नायक का भी अहम योगदान है. पूर्व विधायक भी पिछले कई दिनों से ग्रामीणों के साथ रथयात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं. सोमवार को उन्होंने आश्रम परिसर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ रथयात्रा की तैयारी का चर्चा किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों के प्रभु जगन्नाथ के प्रति अपार आस्था से आज लंबे समय इस वर्ष यहाँ से रथयात्रा शुरू हो रही है.
