सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक पोषाहार नहीं मिलने के खुलासे के बाद विभागीय मंत्री सह मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी पर विरोधी हमलावर हो गए हैं. जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने मंत्री की खिंचाई करते हुए कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है कि मंत्री के क्षेत्र में ही बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है. दूसरे जिलों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मंत्री का क्षेत्र कई वर्षों से कुपोषण की समस्या से जूझ रहा है. गौरतलब है कि इस बात का खुलासा पिछले दिनों सोनुआ प्रखंड में खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच के जनसभा के दौरान हुआ था. खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच द्वारा क्षेत्र में कुपोषण एवं आंगनबाड़ी सेवाओं की स्थिति विषय पर जनसभा का आयोजन किया गया था, जहां पर पहुंचे ग्रामीणाें ने उनके गांव के आंगनबाड़ी केंद्र सही समय पर नहीं खुलने के साथ बच्चों को पौष्टिक पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत की थी. जदयू नेता बिश्राम मुंडा ने कहा कि मंत्री जोबा माझी को मनोहरपुर की जनता ने पांच बार मौका दिया. लेकिन मंत्री जनता की उम्मीदों पर कभी खरा नहीं उतर पायी. आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. जहां कहीं विकास के कार्य चल रहे हैं, वहां भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि मंत्री केवल कैबिनेट और जिला स्तरीय बैठकों में ही व्यस्त दिखती हैं. जबकि क्षेत्र की जनता में समस्याओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने मंत्री जोबा माझी को राज्य का सबसे निकम्मी मंत्री की संज्ञा दी और कहा कि आने वाले चुनाव में जनता उनसे 25 साल का हिसाब जरूर लेगी.