सोनुआ/ Jayant Pramanik : वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक ईकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित निश्चिंतपुर स्थित दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव हरेश्वर महतो द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया.


इस अवसर पर सज्जा प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक, आकर्षक एवं आनंददायक वातावरण में सम्पन्न हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल पान, ब्रजेश कुमार, आस्वानी दास, मनोज भारती, सुजीत प्रधान, रमेश महतो, दशरथ दास, विष्णु दास, सुलेखा महतो, प्रीति प्रधान, बेबी महतो, तारामानी हंसदा, निर्मला सतपथी , सरिता प्रधान, छात्रा आवास प्रमुख सनिका मुंडा अन्य छात्र छात्राओं मौजूद थे .
