सोनुआ/ Jayant Pramanik : रेलवे द्वारा मनोहरपुर में ट्रेनों का संचालन शुरू करने को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर और आनंदपुर ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. कोरोना काल के बाद से मनोहरपुर स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था जिससे मनोहरपुर एवं आनंदपुर के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यहां से पढ़ने के लिए अन्य जगह जाने वाले छात्र–छात्राओं के लिए किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके लिए जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के तत्वाधान में जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर, मुंडा एवं प्रमुख नागरिकों द्वारा मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें 5000 से भी ज्यादा हस्ताक्षर कॉपी रेलवे राज्यमंत्री एव रेलवे के उच्च अधिकारी को जनहित संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा दिया गया और समस्याओं से अवगत भी कराया गया.

हस्ताक्षर अभियान के बाद रेलवे द्वारा आश्वासन दिया था कि जल्दी इस समस्या को खत्म कर दिया जायेगा. इसी कड़ी में संस्था को अखबार के माध्यम से पता चला कि हमारी मांगे पूर्ण हुई है. बस अब ट्रेन का इंतजार है. इसलिए तमाम जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के साथियों के तरफ से केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया. मौके पर मुखिया सुशीला सवैया, पचांयत समिति सुदर्शन नायक, झा पा के प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, सुनिल लुगुन, सुशील तिग्गा, राजा राम खलखो समेत अन्य मौजूद थे.
