सोनुआ (Jayant Pramanik) सोनुआ में होली के मौके पर लगातार 13 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. विद्युतकर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक गोईलकेरा ग्रिड से सोनुआ विद्युत सब स्टेशन तक आये 33 हजार मेन लाईन में खराबी आ जाने से मंगलवार रात करीब 3 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी.
विज्ञापन
इधर होली का त्यौहार नहीं मानाकर बुधवार को विद्युतकर्मियों ने 33 हजार मेन लाईन की खराबी को ठीक किया. जिसके बाद बुधवार करीब 4 बजे से बिजली आपूर्ति बहाल हुई. ईधर लगातार 13 घण्टे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई.
विज्ञापन