सोनुआ/ Jayant pramanik : गुदड़ी प्रखंड के गुदड़ी मध्य विद्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर विद्यालय बालिकाओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. रैली के दौरान जन्म दिया तो शिक्षा दो, पहले पढ़ाई फिर विदाई, एक बेटी पढ़ेगी सात पीढ़ी बढ़ेगी, जब तक सूरज चाँद रहेगा, बच्चों का अधिकार रहेगा आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया गया.
बच्चों के द्वारा भाषण, नुकड़ नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को प्रखंड प्रमुख की ओर से पुरस्कार दिया गया.कार्यक्रम में बिरकेल पंचायत की मुखिया कुंवारी बरजो, स्कूल के शिक्षक सोमरा मिंज, सोमनाथ उराँव, चन्दन बरजो, एस्पायर के प्रखण्ड समन्वयक धर्म देव गोप,गोपीनाथ बोबोंगा, गोवर्धन सिंह, मंगरा खंडाईत, लोरेंस मुंडारी, चितरंजन एक्का, मोहन सिंह लागूरी, मंगरी बरजो पूनम कुमारी, एसरन सोय, सोमनाथ सोय, प्रीतम मरकी जाक्रिस होरो एवं अन्य अभिभावक शामिल हुए.