सोनुआ/Jayant Pramanik सूबे की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने शुक्रवार को गुदड़ी औऱ गोईलकेरा क्षेत्र की बहुप्रतक्षित कारो नदी पर सेरेंगदा- जोजोदा पुल का उदघाटन किया.
मौके पर मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गुदड़ी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए वचनबद्ध है. जिसको लेकर विगत चार सालों में सुदूरवर्ती क्षेत्रों को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिये पुल- पुलिया और सड़क का निर्माण कर रही है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मुहैया किया जा सके.
उन्होंने कहा कि जब वह गुदड़ी प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में स्थित टोमडेल पंचायत के गांवों में चुनाव प्रचार करने के लिए आयी थी, तब ग्रामीणों की मांग पर कारो नदी पर सेरेंगदा और जोजोदा के बीच पुल का निर्माण को लेकर ग्रामीणों से वादा किया था. अब उन्होंने यह वादा निभाया है.