सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) प्रखंड के दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चितपुर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष पर प्रभात फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की बहनों द्वारा देश प्रेम पर आधारित गीतों, नागपुरी, संथाली, नृत्य पर आभिभवाक को झूमने पर मजबूर कर दिया.
विद्यालय के भाइयों ने सोनुआ के कई गांवों में प्रभात फेरी करते हुए जगह जगह पर भगवा ध्वज लगाते हुए बिक्रम सम्मत का नारा लगाते हुए भ्रमण किया. अंत में विद्यालय परिसर में सामूहिक वन भोज का भईया- बहनों ने लफ्त उठाया. कार्यक्रम बड़ा ही आनंददायक, मनमोहक , प्ररिणमकारी, तथा प्रभावी रहा.
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर तैसूम, सचिव हरेश्वर महतो, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल पान, ब्रजेश प्रधान, आशुवानी दास, अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur