सोनुआ/ Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सोनुआ प्रखंड के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में रविवार को हिन्दु नववर्ष विक्रम संवत 2082 मनाया गया. इस उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र- छात्राएं, शिक्षकगण आदि ने घोष की धुन के साथ निश्चिंतपुर, महिषाबेड़ा, बोनुआ, सोनुआ होते हुए विद्यालय तक प्रभात फेरी निकाली.

जिला निरीक्षक हीरालाल महतो ने हिन्दू नववर्ष की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. वहीं प्रधानाचार्य ब्रजेश प्रधान ने सभी को आज के दिन अपने- अपने घर में भगवा ध्वज लगाने और रात में घर में दीया जलाकर नववर्ष का अभिनंदन करने का आग्रह किया. मंच का संचालन अश्विनी दाश द्वारा किया गया. अंत में शुभकामना मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई. इस उपलक्ष्य में प्रसाद का भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनोज भारती, सुजीत प्रधान, गोपेश प्रधान, दशरथ दास, रमेश महतो, विष्णु दास, प्रीती प्रधान, सुलेखा महतो, निर्मला सतपथी, बेबी महतो, शिल्पा महतो, सरिता प्रधान, तारामनी हांसदा सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं.
